पितृपक्ष से पहले राखी का विसर्जन कर दें

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के दौरान करोड़ों भाई अपनी बहनों से कलाई में राखी बंधवाते हैं, मगर उस राखी को कब तक बांधना है? इससे अनभिज्ञ रहते हैं।कुछ लोग कई महीनो तक राखी बांधे रहते हैं तो कुछ लोग रक्षाबंधन वाले दिन ही राखी को खोल देते हैं। 



मगर धर्माचार्यों का कहना है कि रक्षाबंधन वाले दिन राखी को नहीं खोलना चाहिए बल्कि कम से कम एक सप्ताह तक राखी को अवश्य बांधे रहना चाहिए और जन्माष्टमी वाले दिन राखी को खोलकर कृष्ण भगवान के चरणों में उसका विसर्जन कर देना चाहिए। 

गायत्री धाम, दक्षिण दिल्ली से श्री तरुण जी कहते हैं कि राखी को पितृपक्ष से पहले अवश्य विसर्जित कर देना चाहिए और राखी को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए बल्कि किसी नदी-नहर के प्रवाह में या फिर मिट्टी में दबा देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments