शांति कुंज ने निकाली कांवड़ यात्रा

 (प्रज्ञा अवतार ब्यूरो)

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के पाँच सौ से अधिक परिजनों ने बाइक में सवार होकर कांवड यात्रा निकाली। सभी यात्री गायत्री परिवार के ड्रेस कोड यानी पीले कपड़ों में थे। 



पीतवस्त्रधारी कार्यकताओं ने हरीतिमा संवर्धन व कांवड (बाइक) शोभायात्रा निकाला। गायत्री विद्यापीठ की प्रमुख शेफाली पण्ड्या ने गेट नंबर 2 से इस भव्य कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 



धार्मिक जय घोष एवं सद वाक्य की गूंज के साथ यह यात्रा यात्रा शांतिकुंज से भारत माता मंदिर, पावन धाम चौराहा होते हुए शंकराचार्य चौक, देवपुरा चौक, प्रेस क्लब, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, ललतारौ पुल पहुंची। कई स्थानों पर विभिन्न आश्रमों, मठ व मंदिर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।

 यह यात्रा दूधाधारी चौक, भूपतवाला होते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव परिसर पहुंची। यहाँ देसंविवि की बहिनों ने शोभायात्रा में शामिल हरीतिमा कांवड रथ का पूजन किया।

Post a Comment

0 Comments