(प्रज्ञा अवतार ब्यूरो)
नई दिल्ली। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में आगम में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक दिल्ली में पहली बार 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर गायत्री चेतना केंद्र नोएडा में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकूलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या की अध्यक्षता में एक संकल्प गोष्ठी भी हो चुकी है।
दिल्ली एनसीआर के व्यवस्थापक बाल रूप शर्मा के मुताबिक पहले यह आयोजन पुरानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में होना था। लेकिन कुछ विशेष कारणों से यज्ञ स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब यह आयोजन द्वारका सेक्टर10 स्थित रामलीला मैदान में होगा।
0 Comments