अखंड ज्योति पत्रिका की प्रसार संख्या दुगनी करने का संकल्प

 (प्रज्ञा अवतार ब्यूरो)

मथुरा, 5 अगस्त। गायत्री परिवार की विश्व विख्यात चर्चित पत्रिका "अखंड ज्योति" की प्रसार संख्या को बढ़ाने के लिए गायत्री तपोभूमि मथुरा में तीन दिवसीय "पत्रिका प्रचारक सम्मेलन" संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो प्रचारको ने अखंड ज्योति के प्रकाशक मृत्युंजय शर्मा के समक्ष संकल्प लिया कि वे अगले वर्ष पत्रिका की प्रसार संख्या दुगनी करेंगे। इस मौके पर तपोभूमि के मुख्य व्यवस्थापक ईश्वर शरण पांडेय ने पत्रिका की वितरण प्रणाली पर प्रकाश डाला। सम्मेलन का संचालन भृगु नाथ तिवारी ने किया। 



इस मौके पर लखनऊ से अनिल तिवारी, संजय चतुर्वेदी एवं डा एसएन सचान ने बताया कि सर्वाधिक प्रसार संख्या लखनऊ में है दूसरे नंबर पर कानपुर है। इसी तरह बांदा से अतर्रा डिग्री कॉलेज के रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अवकाश ग्रहण के बाद पूर्ण कालिक समय अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना, प्रज्ञा पाक्षिक एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य के विस्तार में लगाएंगे। सम्मेलन में अयोध्या से आई बहनों ने भी कुछ संकल्प लिए हैं।

Post a Comment

0 Comments