(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लंबे समय से प्रस्तावित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का स्थान अब निश्चित हो चुका है। गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के पत्र दिनांक 15 सितंबर के अनुसार आगामी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक दिल्ली में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ अब द्वारका सेक्टर 7 स्थित दादा देव मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गायत्री परिवार के अब तक के सबसे बड़े उक्त आयोजन के स्थान चयन को लेकर पिछले एक वर्ष से बहस चल रही थी। पहले यह आयोजन दिल्ली के हृदय स्थल पुरानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में होना था। बाद में इसका स्थान द्वारका सेक्टर 10 में तय कर दिया गया। कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अब यज्ञ का स्थान द्वारका सेक्टर 7 में तय किया गया है।
उक्त आयोजन के लिए गायत्री चेतना केंद्र नोएडा के व्यवस्थापक बाल रूप शर्मा को शांतिकुंज से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत यज्ञ समिति का गठन होगा और समय-समय पर समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा, ताकि 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूरी भव्यता के साथ संपन्न हो सके।
0 Comments