नई दिल्ली : प्रशान्त कटारिया जी के माध्यम से उडिया समाज लाडो सराय द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में दीपमहायज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम मात्र उडिया परिजनों के लिए ही था। कार्यक्रम से प्रभावित आयोजकों ने भविष्य में और विस्तृत कार्यक्रम की इच्छा जताई।
आये हुए सभी परिजनों को उडिया अखंड ज्योति सहित अन्य साहित्य भी प्रसाद स्वरूप प्रदान किया गया। उडिया साहित्य के साथ साथ हिंदी साहित्य भी मांग मांग कर ले गये।
0 Comments