प्रयागराज। 12 वर्ष बाद 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है जिसे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने शनिवार को प्रयागराज सहित नौ रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण भी किया।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने महाकुम्भ से जुड़े सभी अधूरे जब काम 30 नवंबर तक पूरे करने का निर्देश दिया है। महाकुम्भ में यात्रियों को विशेष सुविधा दी जाएगी।
प्रयाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि रामबाग से झूंसी के बीच डबल लाइन का भी काम 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। झूंसी, रामबाग, प्रयाग, फाफामऊ, सूबेदारगंज, प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी में चल रहे काम 30 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे।
प्रयागराज जंक्शन पर मीडिया से रूबरू हुए चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करके भीड़ नियंत्रण होगा। इससे पूर्व उत्तर रेलवे के जीएम अशोक वर्मा के साथ फाफामऊ व प्रयाग और पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर के साथ झूंसी और रामबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह लाकरा, मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडौनी, एडीआरएम संजय सिंह, नवीन प्रकाश, मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी भी थे।
0 Comments