देसंविवि और मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के बीच शैक्षणिक समझौता

 (प्रज्ञा अवतार संवाददाता)

हरिद्वार, 30 दिसंबर।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय और मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट, बहादराबाद, हरिद्वार के बीच गत दिनों एक शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच नैदानिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा।



इस समझौता का मुख्य उद्देश्य मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के नर्सिंग छात्रों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में नैदानिक अनुभव प्रदान करना है। इसके तहत देव संस्कृति विश्वविद्यालय, मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्रों को एक निर्धारित समयावधि के लिए अपने अस्पतालों में प्रशिक्षण देने का अवसर प्रदान करेगा।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष जितिन कुमार शर्मा ने उक्त समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए हैं।

Post a Comment

0 Comments