तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा सम्मेलन का समापन समारोह

 हरिद्वार 31 दिसंबर। देश के युवाओं का आवाहन करते हुए केंद्रीय जन जातीय कार्य मंत्री दुर्गा दास उईके ने कहा है कि युवाओं को उच्च आदर्शों से जोड़ने की आवश्यकता है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज मृत्युंजय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री उईके ने कहा कि यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को गायत्री परिवार से नहीं जोड़ पाए तो यह हमारी बहुत बड़ी असफलता होगी।



बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिवार और समाज का संतुलन बिगड़ रहा है और यह उच्च आदर्शों के पुनः जागरण से ही सुधरेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने परिवार पर ध्यान नहीं देंगे तो हम समाज को सही दिशा नहीं दे पाएंगे। उनका कहना था कि अपनी पीडियों को सही मार्गदर्शन देने के लिए हमें अपना और समाज का विश्लेषण करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. चिन्मय पंड्या ने गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीया माताजी की साधना को नमन करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस धरा पर गुरुदेव-माताजी जैसे दिव्य व्यक्तित्व ने जन्म लिया। उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श मार्गदर्शन है।

इस अवसर पर डा. पण्ड्या ने केन्द्रीय मंत्री श्री उइके को पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित युग साहित्य, गायत्री महामंत्र चादर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। अंत में शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी ने आभार प्रदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments