विश्व पुस्तक मेला के गायत्री स्टाल में सैनिकों को सौ रुपए की पुस्तकें मुफ्त

(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)

 नई दिल्ली, 8 फरवरी। भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित विश्व पुस्तक मेला में आने वाले सभी सैनिकों, अर्ध सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों को सौ रुपए मूल्य की पुस्तकें निशुल्क दी जा रही है।



गायत्री चेतना केंद्र के व्यवस्थापक बाल रूप शर्मा एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के स्टॉल नंबर एल-4 में व्यवस्था देख रहे आर.के. श्रीवास्तव ने बताया कि गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य बहुत ही कम मूल्यों पर पुस्तक प्रेमियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 

इस बार का पुस्तक मेला गणतंत्र के 75 में वर्ष की थीम पर आयोजित किया गया है इसलिए शांतिकुंज, हरिद्वार के मुख्य व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी ने प्रबंधन की ओर से सैनिकों, अर्ध सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों को सौ रुपए मूल्य की पुस्तकें निशुल्क देने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य भी स्वतंत्रता सेनानी थे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ जेल में भी रह चुके हैं। इसलिए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप सैनिकों के लिए उक्त छूट प्रदान की गई है।

Post a Comment

0 Comments