(प्रज्ञा अवतार ब्यूरो)
हरिद्वार, 10 अप्रैल। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा (गंगोत्री, यमुनोत्री बद्रीनाथ व केदारनाथ) 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। पर्यटन विभाग ने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड सरकार के सूत्रों के मुताबिक गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट आगामी 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के कपाट क्रमश: 2 व 4 मई को खुलेंगे। राज्य सरकार ने सभी इतिहास बताते हुए चार धाम यात्रा के लिए प्रबंध कर लिए हैं और यात्रियों की संख्या के मुताबिक अग्रिम प्रबंध करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन की संख्या के मुताबिक 18 में तक श्रद्धालुओं की बुकिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद का रजिस्ट्रेशन जारी है।
0 Comments