(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
नई दिल्ली, 8 अप्रैल। इंटरनेशनल सोसाइटी का कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के कथा वाचक स्वामी सुमुखा दास ने कहा है कि भगवान किसी भी पदार्थ या प्रलोभन के भूखे नहीं होते हैं बल्कि उन्हें सिर्फ प्रेम चाहिए होता है। जो भक्त इस मार्ग में चलकर भगवान का ध्यान करता है, ईश्वर अति शीघ्र प्रेम के वश में होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर देते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) परिसर स्थित मंदिर में मंगलवार को आयोजित श्री कृष्ण कथा का श्रवण करने आए भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी सुमुखा दास ने कहा कि तमाम शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि भगवान ने द्रव्य पदार्थों को ठुकरा कर प्रेम को गले लगाया। उन्होंने सबरी, विदुर, भक्त प्रहलाद, सुदामा, मीरा एवं नरसी का उल्लेख करते हुए कहा की इन सबके भाव को भगवान ने पहचान लिया था इसीलिए दुर्योधन की मेवा को ठुकरा दिया था।
0 Comments