गायत्री तपोभूमि में मनाया 41वाँ विवाह दिवस

(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
मथुरा, 23अप्रैल। वरिष्ठ गायत्री परिजन सुधीर शुक्ला ने अपनी धर्म पत्नी मीना शुक्ला के साथ 41वाँ विवाह दिवस गायत्री तपोभूमि मथुरा में मनाया। यज्ञशाला में सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम जी भाई पटेल ने उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आहुतियां डलवाई। 
(अखण्ड ज्योति के प्रकाशक श्री मृत्युंजय शर्मा जी से आशीर्वाद लेते हुए)

अखण्ड ज्योति पत्रिका के प्रकाशक मृत्युञ्जय शर्मा ने 40 वर्ष पूर्व विवाहित वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर गायत्री तपोभूमि के व्यवस्थापक ईश्वर शरण पांडेय, प्रमोद शर्मा, राम मुरारी गुप्ता, भृगुनाथ तिवारी, सूर्यमणि तिवारी, नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए गुरु-सत्ता से शुक्ला-दंपत्ति के उत्तम स्वास्थ्य व सुखद दांपत्य-जीवन के लिए प्रार्थना की।
श्री शुक्ला की धर्मपत्नी मीना शुक्ला ने बताया कि विवाह के तत्काल बाद हम लोगों ने शान्ति कुंज, हरिद्वार में वंदनीय  माता जी भगवती देवी शर्मा से पहला आशीर्वाद लिया था। मूलरूप से किदवई नगर (कानपुर) निवासी श्री शुक्ला केंद्र सरकार में कार्यरत थे और अब अपने एकमात्र पुत्र तुषार शुक्ला एवं पेशे से इंजीनियर पुत्र वधु सौम्या शुक्ला के साथ द्वारका (दिल्ली) में रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments