(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
नई दिल्ली, 22 अप्रैल। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों के सफर को सुखद बनाने के लिए भारतीय रेल ने एक बड़ा प्रयास किया है। मुजफ्फरनगर से रुड़की के बीच नए रेल मार्ग का काम पूरा हो गया है और अगले महीने से इसमें रेल यातायात शुरू होने की संभावना है। नए रेल मार्ग से दिल्ली-हरिद्वार की दूरी 40 किलोमीटर कम हो गई है और अब यह सफर ढाई घंटे में पूरा होगा।
गौरतलब है कि देवभूमि हरिद्वार या उत्तराखंड में जाने के लिए देश के अधिकांश लोगों को दिल्ली से ही गुजरना पड़ता था। अभी रेल द्वारा दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए चार रास्ते हैं। वाया सहारनपुर, वाया टपरी, वाया शाहदरा और वाया हापुड़। लेकिन भारतीय रेल ने पांचवा रेल मार्ग ऐसा बनाया है जिससे रेल यात्रियों को किराया भी कम देना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी। अभी सबसे कम समय वंदे भारत एक्सप्रेस में करीब 3 घंटे 20 मिनट लगते हैं लेकिन अब ढाई घंटे में सफर पूरा होगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रेल मार्ग के परीक्षण को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत इसमें 120 किलोमीटर की रफ्तार से परीक्षण हुआ था।
0 Comments