6 अप्रैल को आर्य समाज का सम्मेलन तालकटोरा स्टेडियम में

   (प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
 नई दिल्ली, 4 अप्रैल। आर्य समाज प्रतिनिधि सभा एवं दिल्ली आर्य समाज के आवाहन पर आगम में 6 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के नेता विनय तिवारी के मुताबिक इस सम्मेलन में आर्य समाज के लोगों के अलावा दिल्ली एवं आसपास के सनातन धर्मावलंबियों को भी आमंत्रित किया गया है।
आर्य समाज के पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार रैली, मनीष भाटिया, सतीश चड्डा व प्रतिनिधि सभा की ओर से धर्मपाल आर्य, विद्यामित्र ठुकराल व विनय आर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि आर्य समाज की स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों को जन-जन तक फैलाने के लिए पूरी दिल्ली में पिछले 1 माह से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments