(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
हरिद्वार, 14 अप्रैल।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का आज समापन हो गया। इस शिविर में मध्यप्रदेश के गुना, राजगढ़, शिवपुरी और अशोक नगर जिले से २०० से अधिक प्राणवान और सशक्त युवा शामिल हुए।
शिविर के विदाई सत्र को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने कहा कि समाज में व्याप्त अवांछनीयताओं और विषमताओं से लड़ने की क्षमता युवा पीढ़ी में विद्यमान है। यदि युवाओं की शक्ति की सही दिशा लगे, तो नवसृजन की नई परिभाषा गढ़ सकती है, लेकिन यदि वह भटकी हुई हो तो विनाश की होते देर नहीं लगेगी। श्री गिरी ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार समाज के युवाओं को सही दिशा देने का अभिनव प्रयास में जुटा है। प्रशिक्षित व समझदार युवा ही अपने ग्राम, नगर और शहर में विचार क्रांति की अलख जगाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये युवा पूज्य गुरुदेव और परम वंदनीया माताजी की संकल्पना मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
तीन दिवसीय शिविर में उपस्थित युवाओं को शांतिकुंज के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित करते हुए सत्कार्यों में जुट जाने के लिए प्रेरित किया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा और सृजनात्मक कार्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके लिए तैयार करना था।
0 Comments