(ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा)
नई दिल्ली 31 जनवरी। भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में प्रतिवर्ष लगने वाले विश्व पुस्तक मेला में इस बार निर्वाचन आयोग का ग्रहण लगा हुआ है। यही वजह है कि मेला का उद्घाटन कौन करेगा? अभी तक तय नहीं है। आयोग ने किसी भी नेता के नाम को हरी झंडी नहीं दी है।
विश्व पुस्तक मेला का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को करना है। लेकिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते मंत्री किसी कार्यक्रम का उद्घाटन कर पाएंगे या नहीं, यह निर्वाचन आयोग को तय करना है। देर रात तक शिक्षा मंत्री के नाम पर आयोग ने अपनी सहमति नहीं दी है। इसके चलते विश्व पुस्तक मेला के उद्घाटन समारोह का औपचारिक निमंत्रण भी अधर में लटका हुआ है। आयोजकों की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि 1 फरवरी को पुस्तक मेला का उद्घाटन भारत मंडपम में दोपहर 12 बजे होगा और 11.30 बजे से समारोह स्थल पर अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
नेशनल बुक ट्रस्ट सूत्रों के मुताबिक यदि शिक्षा मंत्री द्वारा उद्घाटन करने की अनुमति मिल गई तो देर रात औपचारिक निमंत्रण जारी किए जाएंगे। यह भी पता चला है कि यदि शिक्षा मंत्री उद्घाटन करेंगे तो वह कोई भी उद्बोधन नहीं दे सकेंगे।
0 Comments