डा. चिन्मय ने दिया मुख्यमंत्री को न्योता, शताब्दी समारोह में सम्मिलित होंगे योगी आदित्यनाथ

 (ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा)

लखनऊ, 22 मार्च। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुल पति एवं युवा आइकान ड. चिन्मय पण्ड्या ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से आत्मीय भेंट कर शांतिकुंज हरिद्वार में होने वाले शताब्दी समारोह का न्योता दिया है। भेंट के दौरान डा पंड्या ने गायत्री परिवार द्वारा पूरे विश्व में चलाए जा रहे सनातन एवं भारतीय संस्कृति के विभिन्न  कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। 


शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर श्री योगी को गायत्री माता का चित्र भेंट करते हुए डा. चिन्मय

मुख्यमंत्री आवास पर हुई उक्त मुलाकात में श्री योगी के साथ गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य पर आधारित भारतीय संस्कृति एवं सनातन ज्ञान परंपरा के वैश्विक योगदान पर भी विचार विमर्श हुआ।

डॉ. पंड्या ने मुख्यमंत्री को देव संस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा विविध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक समाजोत्थान हेतु किए जा रहे वैश्विक प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने ने योगी जी को आगामी देव संस्कृति विश्वविद्यालय व्याख्यानमाला वैश्विक समस्याएँ-सनातन समाधान हेतु तथा गायत्री परिवार की आराध्या माता भगवती देवी शर्मा एवं दिव्य अखण्ड दीप के शताब्दी समारोह 2026 से जुड़े आगामी कार्यक्रम "अखंड ज्योति सम्मेलन" हेतु सादर आमंत्रित किया। श्री योगी ने शताब्दी समारोह के किसी एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है।


सुल्तानपुर रोड स्थित "गायत्री विला" में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के साथ डा. पंड्या

शुक्रवार को डा पंड्या ने उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी भेंट कर जन्म शताब्दी वर्ष (2026) के तहत गायत्री परिवार द्वारा देश भर में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा की जानकारी दी। 

डॉक्टर पांडे ने भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति के प्रमुख एवं गायत्री परिवार के सक्रिय परिजन अभिषेक खरे द्वारा प्रकाशित वैदिक नव वार्षिका स्मारिका का भी विमोचन किया। डॉ पंड्या ने सुल्तानपुर रोड स्थित सीमा-सुनील वैश्य द्वारा निर्मित "गायत्री विला" में भी पूजा अर्चना की।

Post a Comment

0 Comments