डा चिन्मय ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर, सिडनी में भावभरा स्वागत

(प्रज्ञा न्यूज़ नेटवर्क)
 सिडनी, 15 अप्रैल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा गौरव एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डा. चिन्मय पंड्या इन दिनों ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर है। भारत से सिडनी पहुंचने पर उनका अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गायत्री परिजनों ने मंत्रोचारण के द्वारा भावभरा स्वागत किया।

जन्म शताब्दी समारोह के विभिन्न आयोजनों को लेकर डा पंड्या की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वह ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े शहरों में आयोजित कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर अगले वर्ष हरिद्वार में होने वाले जनशताब्दी समारोह की जानकारी देंगे। वे गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य पर भी चर्चा करेंगे। सिडनी के बाद वे ब्रिसबेन, कैनबरा, मेलबर्न, एडिलेड व पर्थ  में आयोजित कार्यक्रमों में जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments