सांसदों के आवास पर होंगे गायत्री परिवार के विचार


(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
 नई दिल्ली, 15 अप्रैल। सांसदों के सरकारी आवास पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य एवं योग निर्माण सत्संग कप की स्थापना की जाएगी। पिछले दिनों गायत्री परिवार के युवा गौरव एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. चिन्मय पंड्या एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हुई मुलाकात के बाद उक्त आशय के संकेत मिले हैं।

 वेट वार्ता के दौरान भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक के विभिन्न पहलुओं पर श्री बिरला से डा पंड्या का विचार विमर्श हुआ।  जिसमें उन्होंने पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित साहित्य एवं ‘युग निर्माण सत्संकल्प’ से उन्हें अवगत कराया और आग्रह किया कि इस प्रेरणास्पद संदेश को देश के सभी सांसदों तक पहुँचाया जाए। डॉ पंड्या ने उन्हें पूज्य गुरुदेव द्वारा लिखित ‘नवयुग का संविधान’ पुस्तक भी भेंट की।
उन्होंने बताया कि ‘युग निर्माण सत्संकल्प’ एक आध्यात्मिक घोषणापत्र है, जो व्यक्ति, परिवार और समाज के नैतिक उत्थान हेतु जीवन के आदर्श मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। यह नवयुग का आध्यात्मिक संविधान है जिससे यह राष्ट्र के नीति-निर्माताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
भेंट के दौरान डॉ. पंड्या ने लोकसभा अध्यक्ष को अगस्त में देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं  अमेरिका के फ्यूचर लाइफ इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अध्यात्म विषयक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया।
इस दौरान श्री ओम बिरला ने प्रस्तुत विचारों एवं सत्संकल्प की भावना की सराहना की एवं अपनी शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments