(प्रज्ञा न्यूज़ नेटवर्क)
सिडनी, 17 अप्रैल। देवभूमि उत्तराखण्ड स्थित गायत्री तीर्थ शांति कुंज में 1926 से प्रज्ज्वलित अखण्ड दीपक की ज्योति से देश विदेश प्रकाशित हो रहा है। इसी अखण्ड दीपक का अखिल विश्व गायत्री परिवार अगले वर्ष उत्साहपूर्वक शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। इस हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन पूरे देश में प्रव्रज्या कर लोगों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अपनी प्रव्रज्या के इसी क्रम में युवा आइकान सिद्ध अखण्ड दीपक की ज्योति लेकर सिडनी आस्ट्रेलिया पहुंचे और वहां के नागरिकों में भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति की जड़ों को सिंचित करने का भागीरथ प्रयास किया।
ऑस्ट्रेलिया में दिव्य ज्योति कलश का शुभागमन अत्यंत ही शुभ प्राकृतिक वातावरण में वरुण देवता के दिव्य अभिसिंचन के रूप में वर्षा की बूंदों संग सिडनी में हुआ। गायत्री परिवार के सैकड़ों परिजनों ने दिव्य ज्योति कलश का भावपूर्ण स्वागत किया। युवा आइकॉन ने सैकड़ों नर-नारी की उपस्थिति में ज्योति कलश का पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण व प्रज्ञागीत के सुमधुर स्वर के साथ ऑस्ट्रेलिया में ज्योति कलश यात्रा पर चर्चा की। जन्मशताब्दी वर्ष 2026 हेतु व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर अपनी योग्यता, प्रतिभा का एक अंश राष्ट्रहित में साधनात्मक पुरुषार्थ हेतु प्रेरित किया।
डा पंड्या ने नवयुग के संविधान की महत्ता से जन-जन को अवगत कराया एवं समवेत स्वर में पाठ कर युग निर्माण सत्संकल्प सभी लोगों तक पहुंचाने के अभियान हेतु सभी को मार्गदर्शन दिया।
0 Comments