(प्रज्ञा अवतार संवाददाता)
हरिद्वार, 21 अप्रैल। देवभूमि के स्काउट गाइड के 14वां जिला गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ से आये स्काउट गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का शिविर चल रहा है। इस सात दिवसीय शिविर में 32 स्काउट एवं 19 गाइड ने भाग ले रहे हैं। सभी स्काउट गाइड ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया।
गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डा.पण्ड्या ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारयुक्त, सेवाभावी और अनुशासित बनाने में स्काउट प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होते हैं। संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे शांतिकुंज में प्राप्त मूल्य आधारित शिक्षा को अपने जीवन में उतारें और समाज को उज्ज्वल दिशा में ले जाने का कार्य करें।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी ने स्काउटिंग के अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान की प्रशंसा की। प्रथम सत्र में जिला मुख्य आयुक्त सीताराम सिन्हा ने शिविर का उद्देश्य व रूपरेखा की जानकारी दी। शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त आरएस नेगी, शांतिकुंज के प्रशिक्षण आयुक्त नरेंद्र सिंह, गायत्री साहू
0 Comments