5 फरवरी को विश्व पुस्तक मेला बंद रहेगा, 6 फरवरी से मेला 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलेगा

(ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा )

 नई दिल्ली, 4 फरवरी। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाला विश्व पुस्तक मेला 5 फरवरी को बंद रहेगा। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के चलते नेशनल बुक ट्रस्ट को यह फैसला लेना पड़ा है। इससे भारत मंडपम में हजारों रुपए की लागत से स्टाल लेने वालों को झटका लगा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते पुस्तक मेला में पहले से ही लोग कम आ रहे थे। यह भी पता चला है कि 6 फरवरी से मेला का समय 2 घंटे बढ़ा दिया गया है।



5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। ट्रस्ट के  निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि निर्वाचन आयोग की आचार संहिता की वजह से ट्रस्ट उनके नियमों को मानने के लिए बाध्य है। उन्होंने स्टॉल धारकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि 5 फरवरी के बंद की भरपाई को पूरा करने के लिए 6 फरवरी से पुस्तक मेला सुबह 11 बजे के बजाय एक घंटा पहले 10  बजे से खुलेगा और रात 8 बजे के बजाय 1 घंटे बाद 9 बजे बंद होगा, इससे स्टॉल धारकों को फायदा होगा। 


                 नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक


श्री मलिक ने यह भी कहा है कि ट्रस्ट ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत शनिवार एवं रविवार को पुस्तक मेला में आने वाले लोगों का प्रवेश निशुल्क होगा। इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्रालय चुनाव आयोग की अधिसूचना समाप्त होने के बाद विचार करेगा। 

श्री मलिक ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह 5 फरवरी को मतदान अवश्य करें और मतदान करने वाले लोगों को पुस्तक मेला में पुस्तक खरीद पर विशेष छूट दी जाएगी।

गायत्री परिवार के व्यवस्थापक बाल रूप शर्मा ने बताया कि उनके स्टाल में पुस्तक खरीद पर पहले से ही छूट दी जा रही है। इसी तरह राधा स्वामी सत्संग (दिनोद, हरियाणा) के प्रवक्ता अर्जुन दास ने बताया कि उनके भी निशुल्क वितरित की जा रही है।

Post a Comment

1 Comments